हम जब पिछली बार ( 13 माह पूर्व ) ब्लॉगिंग करते थे, तब से अब के बीच हममें बहुत ही परिवर्तन हुआ है. अब बहुत ही गंभीरता के साथ-साथ समझदारी भी आ गयी है और उत्तरदायित्वों की अनुभूति भी होने लगी है.
यह इस ब्लॉग का प्रथम आलेख है. वर्ष भर पूर्व हमने एक आलेख के द्वारा भविष्य की बातें निर्धारित की थीं, पर सब अब तक के लिए टल गया था. आज वहीं से आरम्भ करता हूँ जहाँ से छोड़ा था.
इस नए साल में हिन्दी ब्लॉग जगत में मैं ई-गुरु राजीव आप का स्वागत करता हूँ.
मेरी ब्लॉगिंग का एक मूल-मंत्र हमेशा ही रहा, लोगों को यह बताना कि ब्लॉग कैसे बनाया जाता है, कैसे सजाया जाता है और कैसे ब्लॉग से कमाया जाता है. इस बार भी वही लक्ष्य है- ब्लॉग बनाना, सजाना और ब्लॉग से कमाना.
यह सब एक ही ब्लॉग से बता पाना कठिन है और यदि अनेक ब्लॉग बना कर अलग-अलग विषयों में विभाजित करके लिखूंगा तो पाठकगण भी सरलता से अपने इच्छित आलेख तक पहुँच पायेंगे.
अतः पाठकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हमने अपने विषयों को निम्न प्रकार से बाँटा है-
1. " ब्लॉग्स पण्डित " -यह ब्लॉग अब से आपको ब्लॉग को प्रोफेशनल तरीके से लिखना और पढ़ना और आपके ब्लॉग को किस प्रकार से ऊपर उठाना है यह सिखायेगा. आपको प्रोफेशनल ब्लॉगर बनाने का पूरा जिम्मा " ब्लॉग्स पण्डित " को दिया गया है. यह आपको नेट्वर्किंग के छिपे हुए पहलुओं से भी परिचित कराएगा.
2. टेम्पलेट्स कट - इस ब्लॉग से आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छे-अच्छे टेम्पलेट्स पा सकते हैं. यह आपको टेम्पलेट बदलना भी बतायेगा. आपको ब्लॉग के एक कॉलम, दो कॉलम, तीन कॉलम के टेम्पलेट्स ही नहीं आपको वर्डप्रेस और मैगजीन स्टाइल टेम्पलेट्स भी उपलब्ध कराएगा. सब कुछ फ्री.
3. विजेट्स ब्लॉग - यह ब्लॉग आपको इन्टरनेट पर उपलब्ध हर तरह के विजेट्स सिर्फ़ एक ही जगह पर उपलब्ध कराएगा. आपको कहीं और से विजेट्स के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
आपको कुछ मेरे विजेट्स और दूसरे ब्लॉगर्स के विजेट्स भी मिल पायेंगे.
4. टेक टब - टेक टब के द्वारा आप ख़ुद भी एक टेम्पलेट निर्माता बन सकते हैं. साथ ही साथ यह आपको ब्लॉगर और वर्ड प्रेस की ब्लॉगिंग को समझाने में मददगार भी होगा. यह ब्लॉग नए से नए और पुराने से पुराने ब्लॉगर के लिए उपयोगी साबित होगा.
आप अपनी पसंद का हैक टेक टब से निकालिए और अपने ब्लॉग में लगाइए और देखिये कमाल.
अगर " टेक टब " में नहीं नहाया तो क्या किया !!
5. S.E.O. वाला - यह ब्लॉग आपको S.E.O. से परिचित कराएगा. नए ब्लॉगर बल्कि ये कहूं कि हिन्दी का कोई भी ब्लॉगर इन करिश्मों से परिचित नहीं है. यह स्थिति बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. हिन्दी की गूँज अगर पूरे विश्व में सुनानी हो तो यह ब्लॉग पढ़ें.
मेरे कथन का तात्पर्य है कि यदि आप चाहते हैं कि उगांडा, नीदरलैंड, जर्मनी, फ्रांस और स्पेन जैसे देशों के लोग भी आपका ब्लॉग पढ़ें तो यह ब्लॉग तो आपके लिए वरदान है.
6. Adsense Cash Money - यदि आप अपने ब्लॉग से धन नहीं कमाते हैं तो मेरी नज़र में आपकी ब्लॉगिंग व्यर्थ है.
धन कमाने के टिप्स और ट्रिक्स सब बिल्कुल सरल अंदाज़ में.
7. टेक बात - यह ब्लॉग आपके लिए तकनीक से जुड़ी ख़बरों को आप तक पहुंचायेगा.
हर सनसनी जो तकनीकी रूप से महत्त्व रखती हो " टेक बात " पर उपलब्ध होगी.
8. टेक पाठ - टेक पाठ के पाठ तो सीक्रेट हैं.
यह ब्लॉग तो आप देख कर ही जानिए और समझिये. इससे बेहतरीन ब्लॉग हिन्दी में नहीं होगा.
अब यह ई-गुरु आप के लिए ढेर सारे प्यार और नए सुधार व नवीन तकनीकों के साथ उपस्थित है, उम्मीद है कि आपको यह सब पसंद आएगा.
आप अपनी समस्या खुल कर कहिये, मैं हर तरह की टिप्पणियाँ स्वीकार करता हूँ और सकारात्मक उत्तर देता हूँ.यदि कहीं कोई कमी हो तो बताइये, यदि आपकी उम्मीदों पर खरा न उतरा होऊं तो वह भी बताइये.
आप सभी से वही पहले वाले प्रेम और सहयोग का आकांक्षी हूँ.
(यह लेख मूल लेख होने के कारण सभी आठों ब्लॉग पर उपलब्ध होगा.)
Browse » Home »
प्रथम आलेख
» G-8 हिन्दी ब्लॉग जगत में एक नई क्रान्ति (एक संक्षिप्त परिचय)
Wednesday, April 14, 2010
G-8 हिन्दी ब्लॉग जगत में एक नई क्रान्ति (एक संक्षिप्त परिचय)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
comment test friends :)
राजीव आपके ब्लॉग पर आई लगा
यहाँ से बहुत कुछ सिखा जा सकता है क्योंकि मुझे मात्र लिखना आता है
(???????) अपने ब्लॉग को कैसे हाई लाईट करना चाहिए या अधिक से अधिक लोगों
तक पहुँचाया जाता है ये सब मुझे नही मालूम . सुना था दाव पेच,जोड़ तोड़ आना
चाहिए तों भैया ये तों अपने बस में है ही नही.सो एक बार तों ब्लॉग की
दुनिया छोड़ने का फैसला भी कर चुके थे पर पाबला भैया,पद्म सिंह जी,समीर लाल
जी ने समझाया कि ये सब आना जरूरी नही.आप परेशां न हों'
अब महसूस कर रहे है कि ब्लॉग लिखने के अलावा कुछ टेक्निकल जानकारियां होनी
चाहिए मुझे भी.इसके लिए आपका ब्लॉग एक गुरु का रोल प्ले कर रहा है यानि घर
बैठे गंगा आ गई .तभी तों कहती हूँ'मैं ईश्वर की बड़ी लाडली बेटी हूँ,उसने
आपको भेज दिया.'ले सीख.कितना सीखना चाहती है?'
तों गुरूजी ! अपना शिष्य बना लो आज और अभी से सबसे पहले हम आये है एडमिशन
तों मिलेगाईच.
Happy blogging.............
आपका बहुत बहुत हार्दिक धन्यवाद राजीव
जी इस वक्त जल्दी में हूँ इसलिये सिर्फ़
धन्यवाद ही कह पा रहा हूँ..
मेरी शुभकामनांए
guru to guru hota hai aaj se aap ko guru sweekar kartaa hoon